Home » कृषि » किसानों की जमीन कौड़ी के भाव में अधिग्रहण

किसानों की जमीन कौड़ी के भाव में अधिग्रहण

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने किसान हित में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में सरकार द्वारा प्रयागराज – कौशाम्बी मार्ग चौड़ीकरण के लिए किसानों की जमीन कौड़ी के भाव में अधिग्रहण करने के सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चंदू तिवारी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि किसानों की जमीन सड़क चौडीकरण में अधिग्रहण किया जा रहा है जिसमें किसानो की जमीन की निर्धारित कीमत हजारो रूपये प्रति वर्ग मीटर है जिसे सरकार द्वारा सैकड़ो रूपया प्रतिवर्ग मी० की दर से भुगतान किया जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि इससे पूर्व इस समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी तथा अन्य सक्षम अधिकारियो को रजिस्टर डाक द्वारा सूचित भी किया गया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ है। उनके द्वारा विभिन्न समाचार पत्रो के माध्यम से किसानो की समस्या को सरकार तक पहुंचाया गया इसके बावजूद शासन स्तर गंभीरता से संज्ञान नही लिया जिससे एक बार फिर से भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर किसान हित में वर्तमान समय में निर्धारित सर्किल रेट से मुआवजे मांग की है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कौशाम्बी जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी, बलराम सिंह, सुरेश सरोज, चंदन सिंह, पिन्टू उपाध्याय, कमलेश्वर सिंह, अरविन्द सिंह, रघुराज, महेन्द्र सिंह, अर्जुन, अनुराग एवं श्याम बाबू शर्मा सहित आदि संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

इसे भी पढ़ें दवा के लिए लम्बी लाइन, घंटो करते हैं इंतजार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।