प्रतापगढ़ जिले के बिहार ब्लॉक की ग्राम सभा कुढ़ा के गांव में चलना हुआ दूभर
रास्ते में लगा मिट्टी का अंबार ग्रामीणों का घर से निकलना हुआ दूभर आये दिन गिर कर हो रहें चोटिल जिम्मेदार हुए लापरवाह, कुढ़ा ग्राम सभा के सार्वजनिक शौचालय तक बूढ़े बुजुर्ग जाने में हो रहे असमर्थ गड्ढें होने से नही जा पा रहे बूढ़े बुजुर्ग, सार्वजनिक शौचालय के अंदर कई दरवाजों में लटक रहा ताला साफ सफाई के नाम पर हो रही खाना पूर्ति।
कुढ़ा ग्राम सभा मे ग्रामीणों के घर के पास बनी नाली में बजबजा रहा गन्दा पानी निकलने का नही ले रहा नाम कभी भी भयंकर बीमारी का भी ले सकता हैं रूप जिम्मेदार हुए लापरवाह, कुढ़ा ग्राम सभा के गाँवो में पैदल चलना हो रहा दूभर जलभराव और कीचड़ का हैं बड़ा जमावाड़ा इससे ग्रामीणों को कब मिलेंगी निजात, मन्दिर तक पूजा पाठ करने नही जाते लोग, उच्च अधिकारीयों से ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार।
सरल पहल न्यूज
पत्रकार राम भुवाल पाल
इसे भी पढ़ें नहीं रहे पूर्व शिक्षक लोकतन्त्र सेनानी गणेश शंकर पाण्डेय