Home » क्राइम » प्रधानाचार्या ने पूर्व प्रबंधन पर लगाया मारपीट अश्लील हरकतों का आरोप

प्रधानाचार्या ने पूर्व प्रबंधन पर लगाया मारपीट अश्लील हरकतों का आरोप

आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ग्राम भैंसा की प्रधानाचार्या पूनम रानी ने पूर्व प्रबंधन पर लगाया मारपीट अश्लील हरकतों का आरोप

प्रिंस रस्तोगी

मवाना, मेरठ : कार्यवाहक प्रधानाचार्य आदर्श कन्या इंटर कॉलेज भैंस की प्रधानाचार्य पूनम रानी ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया कल अतीत प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजब सिंह से जीवन के खतरे के संबंध में प्रार्थना पत्र सोपा आदर्श कन्या इंटर कॉलेज भीष्मनगर भैंस में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं प्रार्थी ने जब से अपना चार्ज लिया है तभी से पूर्व अध्यक्ष अजब सिंह द्वारा प्राथमिक के साथ गाली गलौज में अभद्र व्यवहार करते चले आ रहे हैं प्राथमिक का कॉलेज में कार्य करना मुश्किल कर रखा है कई बार इस संबंध में थाना मामन में पहले भी मुकदमा पंजीकरण कर चुकी है 6 जनवरी 2024 को प्रार्थना कॉलेज में अपने कार्यालय में बैठकर कार्य कर रही थी तो करीब 1:30 बजे उक्त अजब सिंह ने छुट्टी की घंटी बजवाकर बच्चों को घर भेज दिया प्रार्थना ने जब अजब सिंह से छुट्टी के बारे में बात की तो अजब साइंड टेस्ट में आ गए और बोले कि तू मुझे यह पूछने वाली हो कौन होती है की कॉलेज का मालिक हूं जैसे चाहूंगा वैसे ही करूंगा इसके साथ और अज्ञात व्यक्ति थे तथा प्रार्थना के साथ गाली गलौज करते हुए बोले की तुझे मैं कॉलेज में बिल्कुल रुकने नहीं दूंगा प्रार्थी ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर चाहा तो जब अजब सिंह ने प्रार्थना के साथ हाथापाई करनी शुरू हुई प्रार्थना का मोबाइल छीन लिया और प्राथमिक का साथ अश्लील हरकतें करने लगा प्राथमिक ने विरोध किया तो अजब सिंह के साथी ने कटा निकाल लिया और कट्टा दिखाते हुए बोला कि तुझे मेरे खिलाफ पहले भी रिपोर्ट कर ली मेरा क्या बिगाड़ लिया मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता प्रार्थना के साथ बुरी तरह से हाथापाई की और प्राथमिक का गला दबा कर जमीन पर गिरकर बुरी तरह से बदतमीजी की प्रार्थना की का शो के शोर मचाने पर कुमारी शालू सुशीला बाला देवी चतुर्थ कर्मचारी आ गए जिन्होंने अजब सिंह व उसके साथी से प्रार्थना की जान बचाई वरना मुझे जान से मार देते अजब सिंह ने प्रार्थना को घसीटते हुए कॉलेज के बाहर निकाल दिया प्रार्थना ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देखकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थाना प्रभारी मवाना ने प्रार्थना का मेडिकल परीक्षण कर कर कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें तीन दिन फिर बारिश का सिलसिला, घना कोहरा छाया रहने की चेतावनी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News