दो बाइक सवार युवकों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फरार।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/01/VID-20240107-WA0003.mp4?_=1प्रतापगढ़। जनपद के मान्धाता कोतवाली के क्षेत्र भगवतगंज बाजार में आज अभी दोपहर करीब 11:30 मिनट पर हुई दिन दहाड़े छिनैती।
मान्धाता कोतवाली क्षेत्र के भगवतगंज बाजार में कपड़े की दुकान के मालिक राम नरेश पटेल की दुकान पर बाइक सवार दो युवक 11.30 पर आए और कपड़ा खरीदने के दौरान ही घटना को दिया अंजाम।
दुकानदार राम नरेश पटेल अपने काउंटर के गल्ले से छुट्टा देने के लिए जैसे गल्ला खोला उसमें से करीब 25000 रुपए हांथ से छीन कर मान्धाता की तरफ दोनों अज्ञात बाइक सवार युवक हुए फरार। शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर हुए इकट्ठा स्थानीय मान्धाता कोतवाली को किया गया सूचित।मौके पर पहुंची स्थानीय मान्धाता कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
इसे भी पढ़ें सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल उतारने पर कार्रवाई