Home » क्राइम » थानेदार सहित 4 पुलिस कर्मियों पर डकैती का मुकदमा, सभी सस्पेंड

थानेदार सहित 4 पुलिस कर्मियों पर डकैती का मुकदमा, सभी सस्पेंड

4 बीघा जमीन पर कब्ज़ा दिलाने के लिए शरीफ लोगो को गांजा तस्करी मे जेल भेजनें वाले पुलिस कर्मियों सस्पेंड

  • 100 दिन जेल मे रहा पूरा परिवार, 2 महिलाये भी शराब तस्करी केस मे पकड़कर भेजा गया था जेल

उत्तर प्रदेश आगरा जिले के जगदीशपुरा क्षेत्र में करोडो की जमीन पर कब्जा कराने को दो परिवारों को जेल भेजने के मामले में तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार, कब्जा करने वाले कमल चौधरी और धीरू चौधरी के खिलाफ डकैती का मुकदमा लिखा गया हैं। आगरा पुलिस ने 4 बीघा जमीन कब्जाने के लिए कुल्फी बेचने वाले 3 लोगों को गांजा तस्करी में जेल भेज दिया था।इसके बाद अवैध शराब बनाने के केस में इस परिवार की 2 महिलाएं जेल भेज दीं थी।करीब 100 दिन बाद जेल से छूटकर इस परिवार ने डीजीपी से शिकायत की डीजीपी ऑफिस के आदेश पर जांच हुई तो सच्चाई सामने आई पूर्व थाना प्रभारी और 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया।

ये पुलिसकर्मी जिन रसूखदारों को जमीन दिलाना चाहते थे, उन सभी पर FIR हो गई है। वहीं जेल गए परिवार से फर्जी मुकदमे खत्म होंगे। आज उसे जमीन भी वापस दिलाई गई। दागदार हुई खाकी 4 बीघा जमीन पर कब्ज़ा दिलाने को शरीफ लोगो को गांजा तस्करी मे जेल भेजनें वाले थानेदार सहित 4 पुलिस कर्मियों पर डकैती का मुकदमा, सभी सस्पेंड 100 दिन जेल मे रहा पूरा परिवार, 2 महिलाये भी शराब तस्करी केस मे पकड़कर भेजा गया था जेल।

इसे भी पढ़ें उमेश पाल हत्याकांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों का हुआ सम्मान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर