पथराई बांध के पास से उल्दन पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा एवं 12 बोर के जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
उल्दन पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस एवं पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाए जाने हेतु रात्रि गस्त के दौरान बांसार तिराहे पर संदिग्ध दिखा पवन पुत्र सुम्मेर अहिरवार निवासी बिजना से पूछताछ कर रोकना चाहा तो वह दबे पैर भागने लगा तो पुलिस ने पथराई बांध के पास से पकड़कर तलाशी ली जिसमें उसके पास से एक बारा बोर का अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कमलेश कुमार एवं कांस्टेबल नेत्रपाल सिंह ने बड़ी सूझ बूझ से अभियुक्त को गिरफतार कर एक बड़ी सफलता हासिल की जिससे क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाया जा सकेगा
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ