Home » ब्रेकिंग » एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF ने संभाली

एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF ने संभाली

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हाथों में है

 गृह मंत्रालय ने जुलाई 2023 में यह निर्णय लिया था। आज, 10 जनवरी 2024 को CISF के जवानों को एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया। इससे पहले, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) एयरपोर्ट की सुरक्षा कर रही थी।

CISF के जवानों को एयरपोर्ट के सभी सुरक्षा इंतजामों को संभालने का जिम्मा सौंपा गया है। इनमें प्रवेश द्वारों पर चेकिंग, विमानों की सुरक्षा, और हवाई अड्डे के परिसर की सुरक्षा शामिल है।

CISF की तैनाती से एयरपोर्ट की सुरक्षा को और मजबूत करने की उम्मीद है। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

CISF एक केंद्रीय सशस्त्र बल है जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है। यह देश के महत्वपूर्ण नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। CISF के जवानों को विशेष रूप से आतंकवाद विरोधी और अन्य सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

इसे भी पढ़ें रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।