सावित्री ट्रेडर्स के मालिक के द्वारा बनवाया गया घंटा आज पहुंचा अयोध्या नगरी।
घुंघरू की नगरी एटा के जलेसर में मंदिर के लिए बना घंटा 2400 किलो का घंटा अष्टधातु से निर्मित किया गया।
उत्तर प्रदेश अयोध्या श्रीराम मंदिर के लिए बनाया गया घंटा पहुंचा अयोध्या घुंघरू की नगरी एटा के जलेसर में मंदिर के लिए बना घंटा।
2400 किलो का घंटा अष्टधातु से निर्मित किया गया सावित्री ट्रेडर्स के मालिक के द्वारा बनवाया गया घंटा एटा से सैकड़ों श्रद्धालु ने घंटा लेकर पहुंचे अयोध्या नगरी घुंघरू की नगरी एटा के जलेसर में मंदिर के लिए बना घंटा 2400 किलो का घंटा अष्टधातु से निर्मित किया गया है।
आपको बताते चले श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री राम मंदिर के लिए आज एटा से 2400 किलो का घंटा जो की अष्टधातु से बनाया गया है एटा के श्रद्धालु घंटा को लेकर अयोध्या नगरी पहुंच गए हैं श्रद्धालुओं में श्री राम मंदिर को लेकर इतनी खुशी थी कि उनकी खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं रहा अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर देखकर श्रद्धालुओं का मन पुलकित हो उठा इस मंदिर को इतनी भव्यता से बनाया गया इतने सुसज्जित ढंग से सजाया गया है इसमें जो भी कार्य करने वाले कारीगर हैं वह अपने में एक माने जाने वाले कारीगरों में से एक है इस मंदिर में ऐसे कारीगरों से कार्य संपन्न कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें क्षेत्रीय जनता का कड़ाधाम थाना की पुलिस से भरोसा उठता हुआ