अवैध प्लाटिंग पर गरजा बाबा का बुलडोजर
संवाददाता / शिवम् गुप्ता
प्रतापगढ़। एसडीएम सदर उदयभान सिंह का बुलडोजर मंगलवार को चिलबिला में अवैध प्लाटिंग पर चला। वहीं कोहड़ौर में सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत ने अभियान चलाया। राजस्व विभाग का दावा है कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की गई थी।
पैमाइश के बाद सरकारी जमीन चिह्नित होने के बाद अवैध प्लाटिंग उजाड़ दी गई। एसडीएम फोर्स के साथ रंजीतपुर चिलबिला पहुंचे और नगर पंचायत की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर दीवार निर्माण शुरू कराया।
कोहड़ौर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से लोग परेशान रहे। नगर पंचायत कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने सरकारी तालाब की जमीन पर बने अवैध भवन को ध्वस्त करा दिया।
वहीं प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर दोनों तरफ कई दुकान और मकान तोड़े गए। डिवाइड पर लगे होर्डिंग्स, बोर्ड, बैनर उतरवाए गए। अधिशासी अधिकारी स्वतंत्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिन दुकानदारों ने निर्देश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया था।
ये भी पढ़ें पुलिस भर्ती में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को बनाने के निर्देश