Home » क्राइम » यमुना नदी में बनवाया बांध नावों का रुका आवागमन

यमुना नदी में बनवाया बांध नावों का रुका आवागमन

डीएम से शिकायत कर नाविकों ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, धारा बांध कर बालू खोदने के लिए सड़क बनवाने का लगाया आरोप

 उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के महेवाघाट थाने के रामनगर के आगे बालू पट्टाधारक ने यमुना की धारा को बंधा बनाकर पाट दिया। नाविकों को नदी में नावों का परिवहन व आखेट करने में परेशानी हो रही है। नाविकों ने मामले की शिकायत डीएम सुजीत कुमार से करते हुए मंडलायुक्त प्रयागराज व मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री भेजा जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है। महेवाघाट गांव के रहने वाले राममूरत, रमेश्वर प्रसाद, राजू, सूरजबली समेत आधा दर्जन ग्रामीण गुरुवार को डीएम सुजीत कुमार से मिले।

डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले रामनगर के आगे महेवाघाट के नजदीक यमुना नदी की गई धारा को बालू ठेकेदार ने बांधते हुए सड़क बना दिया है।नावों का आवागमन बाधित हो गया है। नावों के आने-जाने वाली धारा में बंधा बंध आने जाने नावों के आवागमन को लेकर कठिनाई हो रही है। शिकायतकर्ताओं ने डीएम से बंधा कटवाते हुए धारा से जलप्रवाह बहाल कराने की मांग किया है।

डीएम सुजीत कुमार ने जांच कराकर मामले में कार्रवाई की बात कही है। शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व मंडलायुक्त प्रयागजराज को रजिस्ट्री पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग किया है।

इसे भी पढ़ें धोखाधड़ी के अभियोग में अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।