Home » क्राइम » समाधान दिवस पर संदीपनघाट थाने में की जनसुनवाई

समाधान दिवस पर संदीपनघाट थाने में की जनसुनवाई

नवगत आईजी समाधान दिवस पर संदीपनघाट थाने में की जनसुनवाई। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से कहा फरियादी बड़ी आस लेकर आपके पास मदद के लिए आते है इसलिए फरियादी की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और निस्तारण करें।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी /प्रयागराज रेंज के आईजी प्रेम कुमार गौतम शनिवार को समाधान दिवस पर संदीपन घाट थाने पहुंचे। आईजी ने थाने में फरियादियों की जन सुनवाई की। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा थाना कौशाम्बी जनपद के संदीपन घाट थाने में कुछ शिकायतों का निस्तारण किया। साथ ही उन्होंने पूर्व में प्राप्त हुई शिकायतों का स्वयं फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस रजिस्टर, जन शिकायत रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर आदि का अवलोकन व निरीक्षण किया गया साथ ही अपराध रजिस्टर, जन शिकायत रजिस्टर, महिला हेल्प डेक्स रजिस्टर, रजिस्टर नंबर 8 एवं थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन कर निरीक्षण किया थाने की साफ सफाई राम उत्सव यात्रा एवं अपराध नियंत्रण तथा आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक एवं प्रभावी निर्देश दिए गए।

पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि फरियादी बड़ी आस लेकर आपके पास मदद के लिए आते है इसलिए फरियादी की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुनें तथा उसकी शिकायत का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके का स्वयं जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि फरियादी की आत्म संतुष्टि भी निस्तारण में आवश्यक है तथा जो भी फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर आ रहा है उसकी बात अवश्य सुनी जाए। इस दौरान संदीपन घाट थाना प्रभारी भुवनेश चौबे व समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी गढ़ आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News