उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने रविवार को अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जाएगा। संदिग्ध लोगों को AI से चिंहित किया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस ने एक टेक्निकल पुलिस पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल से अपराधों के आंकड़े आसानी से मिलेंगे। पोर्टल में अपराध का डाटा अपलोड होगा। इस डाटा से क्राइम प्रोडक्शन में भी सहायता मिलेगी।
डीजीपी ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में 2500 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, सीआरपीएफ, यूपी पुलिस, पीएसी और एनएसजी की टीमें भी तैनात रहेंगी।
डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी के बयान से यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें कक्ष निरीक्षकों को मिलेगा क्यूआर कोड