सोलर पम्प 60 प्रतिशत अनुदान पर किसानों की सुविधाओं के लिए लगाया जायेगा
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में प्रधानमंत्री कुसुम योजनान्तर्गत जनपद में सिंचाई की समस्या से जूझ रहे किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा पुनः वर्ष 2023-24 में मामूली कीमत पर सोलर पम्प उपलब्ध कराया जायेंगा। शासन की ओर से जिले को 205 सोलर पम्प आवंटित हुए हैं। इसका लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।
यह जानकारी उप कृषि निदेशक ने देते हुए बताया कि कृषकों द्वारा इसका लाभ प्राप्त करनें के लिए दिनांक 16 जनवरी, 2024 को मध्यान्ह् 12ः00 बजे से लक्ष्य की समाप्ति तक विभागीय वेबसाइट पर ’’अनुदान पर सोलर पंप के लिए बुकिंग करें’’ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों का विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ रू0 05 हजार टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। टोकन कन्फर्म करनें के एक सप्ताह के अन्दर कृषकों को अवशेष कृषक अंश की धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में अथवा ऑनलाइन जमा करना होगा, अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा एवं टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी।
किसानों की आय दोगुना करनें के लिए सरकार संकल्पबद्ध है, इसके लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत शासन द्वारा जनपद में तीन हार्स पावर डीसी के 45, तीन हार्स पावर एसी के 40, पॉंच हार्स पावर एसी के 90, साढ़े सात हार्स पावर एसी के 15 व दस हार्स पावर एसी के 15 कुल 205 सोलर पंप 60 प्रतिशत अनुदान पर किसानों की सुविधाओं के लिए लगाया जायेगा। सोलर पंप के तीन व पॉंच हार्स पावर हेतु 6 इंच तथा साढ़े सात व दस हार्स पावर हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। किसान की स्वयं की बोरिंग होगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जानें पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें सकिपा के तत्वावधान मे खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन