Home » धर्म » ख्वाजा कड़क शाह अब्दाली की दरगाह पर लगने वाले उर्स का हुआ समापन

ख्वाजा कड़क शाह अब्दाली की दरगाह पर लगने वाले उर्स का हुआ समापन

विश्व प्रसिद्ध दरगाह ख्वाजा कड़क शाह अब्दाली की दरगाह पर लगने वाला 729 वां उर्स का आज समापन हो गया।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ा में विश्व प्रसिद्ध दरगाह ख्वाजा कड़क शाह अब्दाली की दरगाह पर लगने वाला 729 वां उर्स आज समापन हो गया कड़ा स्थित ख्वाजा कड़क शाह बाबा का उर्स 14, 15,16, उर्स मुबारक मंगलवार को मुकम्मल हुआ। यह उनका 729 वां उर्स था। इस दौरान हजारों न अकीदतमंदों ने मजार शरीफ पर चादर और गुलपोशी कर फातेहा पढ़ा उर्स 14 जनवरी से शुरू हुआ और 16 जनवरी तक चला उर्स के दौरान काफी ज्यादा संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ रही।

(14, 15, 16) जनवरी को कौशांबी में विश्व प्रसिद्ध दरगाह ख्वाजा कड़क शाह अब्दाली की दरगाह पर लगने वाला 729 वां उर्स आज समापन हो गया।

इस बार उर्स के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए उर्स के दौरान अकीदतमंदो की भीड़ में कोई कमी नहीं दिखी उर्स में जलसा और महफिल-ए-कव्वाली के कार्यक्रम हुए। इसके बाद कुल वा लंगर का कार्यक्रम किया गया। मंगलवार को आखिरी दिन दरगाह के सज्जादा नशीन वली अशरफ की सरपस्ती में खादिमों ने मुल्क की हिफाजत व तरक्की के लिए दुआ की।

इसे भी पढ़ें जल निकासी की समस्या से पीड़ित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।