Home » धर्म » श्रीराम चरणपादुका का दर्शन कर भाव-विभोर हुए जनपदवासी

श्रीराम चरणपादुका का दर्शन कर भाव-विभोर हुए जनपदवासी

अयोध्या-2024 के अन्तर्गत श्रीराम चरणपादुका रथ यात्रा का आगमन 

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले से रामोत्सव अयोध्या-2024 के अन्तर्गत श्रीराम चरणपादुका रथ यात्रा का आगमन यमुना पुल, महेवाघाट, कौशाम्बी में होने पर सांसद विनोद सोनकर, अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व विधायकगण लाल बहादुर संजय गुप्ता शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी एवं भरवारी श्रीमती कविता पासी तथा जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं भोले शंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दर्शन व पूजा-अर्चन कर पुष्प वर्षा किया, इससे पूरा माहौल राममय हो गया।

श्रीराम चरणपादुका रथ यात्रा का कांशीराम गेस्ट हाउस, ओसा में आगमन पर भारी संख्या में जनपदवासियों ने दर्शन व पूजा-अर्चन कर पुष्प वर्षा किया। इस अवसर पर कांशीराम गेस्ट हाउस, ओसा में कलाकारों ने भक्तिमय संगीत एवं भजन कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया, इससे सभी भक्ति रस में सराबोर हो गयें तथा कई श्रद्धालू भाव-विभोर हो उठें श्रीराम चरणपादुका रथ यात्रा बैरागीपुर, टिकरा चौराहा, हिनौता, अजरौली चौराहा, कुमिहावां, सरसवॉ, भरसवा मोड, टेंवा, ओसा, समदा चौराहा, नियामतपुर चौराहा, तेलईया टीकुर, मूरतगंज, इमामगंज, काजीपुर, कोइलहा होते हुए जनपद प्रयागराज में प्रस्थान किया श्रीराम चरण पादुका रथ यात्रा का जनपद में विभिन्न स्थानों-बैरागीपुर चौराहा, हिनौता, सरसवां, टेंवा, कांशीराम गेस्ट हाउस ओसा, समदा, कादीपुर, बाबा टीवीएस चौराहा भरवारी हीरोहोण्डा चौराहा, सकाढ़ा चौराहा एवं मूरतगंज आदि स्थानों पर जनपदवासियों ने दर्शन एवं पुष्पवर्षा किया।

श्रीराम के उत्तम चरित्र, आचरण, वचनबद्धता एवं भाईयों के आपसी अपार प्रेम, समर्पण, सेवा भावना एवं कर्तव्य परायणता से जनसामान्य को अवगत कराने के लिए “रामोत्सव अयोध्या-2024“ के अन्तर्गत श्रीराम चरणपादुका यात्रा का आयोजन श्रीराम वनगमन पथ पर किया जा रहा है। यात्रा दिनांक 15 जनवरी 2024 को भरतकूप, जनपद-चित्रकूट से प्रारम्भ होकर जनपद-चित्रकूट, कौशाम्बी (मंझनपुर), प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, नन्दीग्राम से होते हुए श्री अयोध्या जी में दिनांक 19 जनवरी 2024 को सम्पन्न होगी।

इसे भी पढ़ें कुल्ली चौराहा में लगा टावर का नेटवर्क धडाम मोबाइल से नेटवर्क गायब

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने