निधि तिवारी को मिला मिस प्रीटी इंडिया का खिताब मॉडलिंग के रास्ते फिल्म जगत में काम करने का सपना साकार करना चाहती हैं।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आयोजित एक प्रतियोगिता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों सब्सक्राइबर के साथ लोगों के दिलों में राज करने वाली सिंगरौली की निधि तिवारी को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिस प्रीति इंडिया के किताब से नवाज़ा गया है। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के तहत आयोजित इस ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में देश के अलग अलग कोने से आये प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवॉक कर जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों से सवाल- जवाब भी किए गए। मेरठ की विदुषी भारद्वाज के सिर जहाँ मिस इंडिया का ताज सजा तो वहीं मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची निधि तिवारी को प्रीति इंडिया के किताब से सम्मानित किया गया। जिन्हें मुख्य अतिथि कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि ने क्राउन पहन कर शुभकामनाएं दी।
- फिल्मों में काम करना चाहती है निधि
लंबे समय से पहले टिकटोक अब यूट्यूब व इंस्टाग्राम में लाखों फॉलोअर्स के साथ सक्रिय निधि तिवारी नृत्य में भी निपुण दिखती है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के थ्रू ही मिले आमंत्रण को स्वीकारते हुए वे फर्रुखाबाद पहुँची। जहां स्टेट बैंक रोड स्थित एक एकेडमी में मंगलवार को ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लाल कारपेट पर कैटवॉक कर प्रतिभागियों ने जलवा बिखेर दिया। चार राउंड में प्रतियोगिता हुई, जिसके बाद रिजल्ट घोषित किया गया। अब अपने इस फैशन को सीढ़ी बनाकर निधि तिवारी मॉडलिंग के रास्ते फिल्म जगत में काम करने का सपना साकार करना चाहती हैं।