Home » सूचना » योगी सरकार ने आठ आईपीएस समेत 65 पुलिस अफसरों का किया तबादला

योगी सरकार ने आठ आईपीएस समेत 65 पुलिस अफसरों का किया तबादला

योगी सरकार ने आठ आईपीएस समेत 65 पुलिस अफसरों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल किया। योगी सरकार ने सहायक पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस आयुक्त के पदों पर तैनात आठ आईपीएस समेत 65 पुलिस अफसरों का रविवार को तबादला कर दिया।

इनमें प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) व अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के अफसर शामिल हैं। आईपीएस अफसरों में सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज अभिनव त्यागी को एएसपी कुशीनगर व चिराग जैन को एएसपी ग्रामीण आजमगढ़, सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ आदित्य बंसल को एएसपी ग्रामीण मुजफ्फरनगर, सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी विक्रम दहिया को एएसपी पीलीभीत नियुक्त किया गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा को एएसपी संभल, सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली अभिजीत कुमार को एएसपी फतेहपुर,सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर मानुष पारिक को एएसपी अंबेडकरनगर तथा सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर मनोज कुमार रावत को एएसपी गोंडा के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

पीपीएस अफसरों में एएसपी यातायात गोरखपुर श्याम देव को एएसपी बरेली, एएसपी-स्टाफ आफिसर एडीजी जोन प्रयागराज प्रवीन सिंह चौहान को एएसपी यातायात गोरखपुर, अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर दिनेश कुमार सिंह द्वितीय को एएसपी एसटीएफ लखनऊ, एएसपी पश्चिमी साइबर क्राइम गौतमबुद्धनगर कृष्णकांत सरोज को अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी नियुक्त किया गया।

एएसपी नगर शाहजहांपुर सुधीर जायसवाल को एएसपी क्राइम गोरखपुर, एएसपी-स्टाफ आफिसर एडीजी जोन मेरठ अनिल कुमार प्रथम को एएसपी मैनपुरी, उप सेना नायक एसडीआरएफ लखनऊ शोएब इकबाल को एएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, एएसपी 112 मुख्यालय लखनऊ हरेन्द्र प्रताप यादव को उप सेना नायक एसडीआरएफ लखनऊ, एएसपी पीलीभीत अनिल कुमार यादव प्रथम को एएसपी आपरेशन चंदौली, एएसपी ग्रामीण मुजफ्फरनगर संजय कुमार चतुर्थ को एएसपी नगर शाहजहांपुर बनाया है।

इसके अलावा अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर पवन गौतम को एएसपी लखीमपुर खीरी, उप सेना नायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर जोगेन्द्र लाल को अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज, एएसपी यूपी 112 भीम कुमार गौतम को एएसपी देवरिया, एएसपी विशेष जांच मुख्यालय लखनऊ प्रेमचंद्र को एएसपी उन्नाव, एएसपी-स्टाफ आफिसर एडीजी जोन लखनऊ अनिल कुमार झा को बलिया एएसपी बनाया गया।

एएसपी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ दिनेश कुमार पुरी को एएसपी 112 मुख्यालय लखनऊ तथा एएसपी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ श्वेता श्रीवास्तव को एएसपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

एएसपी निवेश कटियार का एएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय से एएसपी क्राइम गोरखपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही शासन ने पीपीएस सेवा के डीएसपी स्तर के 39 अफसरों का भी तबादला किया है।

इसे भी पढ़ें अग्नि दुर्घटना से बचाव के उपाय बताये

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने