मवाना थाना दिवस पर कृषक ग्रेजुएट के लाभार्थी छात्रों ने की एसडीम से स्मार्टफोन दिलाने की मांग।
मवाना। कृषक डिग्री कॉलेज के दर्जनो छात्र छात्राओं ने आज थाना दिवस पर कॉलेज समिति पर आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव से मांग की है कि स्वामी विवेकानंद टैबलेट्स/ स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत लाभार्थी होकर भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा। दूसरी ओर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कंपटीशन करने की तैयारी में आज के युग में जरूरी काम आने वाला स्मार्टफोन अभी भी उनसे अछूता है ।
इसे प्रबंध समिति की लापरवाही कहे या वितरण कंपनी की लापरवाही?
कृषक डिग्री कॉलेज मवाना के दर्जनों छात्र छात्राएं योजना में मिलने वाले स्मार्टफोन के इंतजार कर रहे हैं ऊपर से कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं इंटरनेट के बगैर अपने भविष्य को लेकर चिंतित है दे।
इसे भी पढ़ें अखबार 28 जनवरी 2024