लंगूर की मौत पर ग्रामीणों ने शवयात्रा निकाल कर किया अंतिम संस्कार
संवाददाता राजेश मौर्य
सिद्धार्थ नगर – खुनियांव विकास खंड के ग्राम मिरजापुर मे करंट लगने से एक लंगूर की मृत्यु हो जाने के बाद जय श्री राम के उदघोष के साथ 07-08 दर्जन से अधिक लोगों ने शवयात्रा निकाल कर अंतिम संस्कार किया गया ग्रामीणों द्वारा लंगूर का विधि- विधान के साथ अंतिम शवयात्रा निकाल कर हिंदू रिति रिवाज से राप्ती तट पर अंतिम संस्कार किया गया ग्रामीणों ने बताया कि सनातन धर्म में लंगूर को श्री हनुमान जी का प्रतीक माना गया है कल सोमवार को दोपहर लगभग 02 बजे यह विद्युत पोल पर चढे़ और और विद्युत आपूर्ति चालू होने के कारण झुलस कर नीचे गिर कर घायल हो गये उसके बाद पूर्व प्रधान जगनरायन मिश्र, दिनेश पान्डेय, बजरंगी यादव बिजय नाथ पान्डेय आदि लोगों द्वारा पशु डाक्टर को बुलाकर घायल लंगूर का ईलाज वगैरह कराया उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया मगर कल रात्रि में* *लगभग 09 बजे मृत्यु हो गया
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग सामुहिक रूप से भण्डारा भी करेंगे
ये भी पढ़ें लोकसभा चुनाव के लिए सपा की पहली सूची जारी, डिंपल यादव समेत 16 प्रत्याशियों के नाम घोषित