रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल ने देहात क्षेत्र में रुद्रा स्पोर्ट्स प्रथम तीन दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप का समापन
मवाना– मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में चल रही प्रथम प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया। इस अवसर पर चैंपियनशिप में विजयी निशानेबाजों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रवि कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रवि कुमार,स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ०शिवानी सिंह, एडमिशन और मार्केटिंग हैड सुमित काकरान तथा प्रशासनिक अधिकारी अनुज नागर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या डॉ० शिवानी सिंह, एडमिशन और मार्केटिंग हैड सुमित काकरान तथा प्रशासनिक अधिकारी अनुज नागर ने मुख्य अतिथि को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।
तीन दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ पुरुष वर्ग में यशवर्धन ने स्वर्ण पदक,10 मीटर एयर राइफल पीप साइट महिला वर्ग में अनन्या ने स्वर्ण पदक,10 मीटर एयर राइफल पीप साइट सब यूथ पुरुष वर्ग में वरुण ने स्वर्ण पदक,10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में अनन्या ने स्वर्ण पदक,10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग में अंकित ने स्वर्ण पदक,10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर महिला वर्ग में अर्चना ने स्वर्ण पदक,10 मीटर एयर पिस्टल यूथ पुरुष वर्ग में मंदीप ने स्वर्ण पदक,अर्पण ने रजत पदक तथा गर्व चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने तीन दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करने वाले सभी निशानेबाजों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विचार रखते हुए मुख्य अतिथि रवि कुमार ने कहा कि रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल ने देहात क्षेत्र में रुद्रा स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना करके सराहनीय कार्य किया है। रुद्रा स्पोर्ट्स एकेडमी के अंतर्गत देहात क्षेत्र के बच्चों को निशानेबाजी,क्रिकेट, वॉलीबॉल,खो खो,कबड्डी,बैडमिंटन, जूडो, कराटे तथा एथेलेटिक्स आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे देहात क्षेत्र के बच्चों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है। इस पुनीत कार्य के लिए रुद्रा परिवार बधाई का पात्र है।
कार्यक्रम संचालन एडमिन हैड मुकुल शर्मा ने किया।इसअवसर पर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अभिनव, अरविंद शर्मा, नेशनल मेडलिस्ट रोहन देव सिंह,नेशनल कोच शिवा कर्णवाल, जय नारायण त्यागी,शहजाद, जिया, जगदीश उपाध्याय, शिशुपाल, अनिल, विवेक आत्रेय आदि उपस्थित रहे। एकेडमिक कोर्डिनेटर निशांक त्यागी, एक्टिविटी इंचार्ज मुकुल आर्य,अमित सूद,खुशबू ,कोच विशांत तोमर, दीपांशी नागर,मनी धनकड़, शालू कौशिक, आशीष पंवार, योगेश पाल आदि का विषेश योगदान रहा।
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
इसे भी पढ़ें दस दिन में फिटनेस प्रमाण पत्र ने लेने वाले स्कूल संचालकों पर होगी कार्रवाई