सिराथू बीआरसी में बुधवार को नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के कड़ा व सिराथू बीआरसी में बुधवार को नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। हालांकि पोस्टिंग कड़ा विकास खंड में हुई है लेकिन साथ में चार्ज सिराथू विकास खंड का भी है कार्यभार ग्रहण करने के पहले खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक व जनपद के शैक्षिक पदाधिकारियों व शिक्षकों के साथ कड़ा स्थित मां शीतला के दर्शन किया। ततपश्चात कार्यालय में स्वागत समारोह के कार्यक्रम शामिल होकर सभी शिक्षकों का परिचय प्राप्त किया। स्वागत समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार ने मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ा व सिराथू ब्लॉक शिक्षकों की उपस्थिति व शैक्षिक विषयों पर बात की।
एबीएसए नीरज उमराव का स्वागत किया गया स्वागत में ब्लाक सिराथू से पांचों एआरपी बीआरसी कर्मचारीगण व साथ में अध्यापकगण सूर्य प्रकाश राय उर्फ गुड्डू राय, अमित कुमार, भास्कर, मनोज सिंह, रवि यादव आदि लोग मौजूद रहे तो वहीं कड़ा ब्लाक से एआरपी रणधीर सिंह ने एकेडमिक जिम्मेदारी के प्रति कटिबद्ध होने की बात कही।
इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षक संघ कड़ा के अध्यक्ष अफरोज आलम, मंत्री जैनेंद्र, जूनियर संघ कड़ा के अध्यक्ष बीरेंद्र शंकर सहित शिक्षक अजय साहू, बीडी राना, प्रभाकर मिश्रा, अहमद रजा, पवन तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें भव्य विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन