Home » खास खबर » युवक हुआ फ्रॉड का शिकार गवाए एक लाख 

युवक हुआ फ्रॉड का शिकार गवाए एक लाख 

युवक हुआ फ्रॉड का शिकार गवाए एक लाख

ट्रेन टिकट कैंसिल कर रुपए वापस पाने के लिए मिलाया गूगल से नंबर गवाए एक लाख

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने ट्रेन का टिकट बुक किया था लेकिन किसी कारणवश उसने टिकट कैंसिल कर दिया लेकिन रुपए रिफंड नही हुआ तो उसने रुपए वापस पाने के लिए गूगल से नंबर खोजा और मिलाकर बात की लेकिन ट्रेन के टिकट का कैंसिल रुपया युवक को वापस नहीं मिल सके और वह एक लाख रुपए आनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया युवक ने एक लाख रुपए गंवा दिए, पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और साइबर थाना में की है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेरवा चौकी नारा का है जहा के राम जी पुत्र भईया लाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने आईएक्साई जीओ एप के जरिए कानपुर से भोपाल के लिए 04.02.2024 को टिकट बुक किया था,जिसका पैसा काटने के बाद भी सरवर प्रॉब्लम के चलते टिकट को कैंसिल कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी हमारा पैसा नहीं आया जिसके बाद उसने गूगल सर्च करके एक नंबर पर फोन किया, जहां पर 2 सेकेण्ड जाने के बाद फोन कट गया और फिर इसके दो नंबरों से 7024791841 व 7895789904 से फोन आया कि आप इस ऐप को डाउनलोड करके वहां से आप रिक्वेस्ट करिए, आपका पैसा तत्काल वापस आ जाएगा, जब पीड़ित युवक ने ऐप को डाउनलोड कर उसमें प्रक्रिया शुरू किया तो उसका रुपया चार बार मे कट गया।

आनलाइन फ्रॉड करने वाले शातिर ने पीड़ित के एकाउंट से चार बार में 99 हजार रुपए निकाल लिए ,सबसे पहले 93,406/-रुपए कटा,जिसका UTR no-403738024806 (2)-999/- रूपया जिसका UTR no-440306502739 (3)-2998/-रुपया जिसका UTR no-440373520774 (4)-1499/-रूपया जिसका UTRno-440322785659 है अपने साथ धोखा होने की आशंका जैसे ही पीड़ित को हुई तो उसने तत्काल पुलिस को लिखित तहरीर दिया ताकि मामले में जांच कर कार्रवाई करते हुए उसका धन वापस कराए जाने की प्रक्रिया पुलिस कर सके।

ये भी पढ़ें अवैध कब्जे को लेकर गरजा किसान यूनियन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने