Home » खास खबर » छात्र-छात्राओं को आंखें जाच उपरांत चश्मे वितरित किए

छात्र-छात्राओं को आंखें जाच उपरांत चश्मे वितरित किए

कृषक इंटर कॉलेज मवाना में सीएससी मवाना की सीएचसी मवाना कीओर से छात्र-छात्राओं को आंखें जाच उपरांत चश्मे वितरित किए

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी 

मवाना— कृषक इंटर कॉलेज मवाना में सीएससी मवाना की ओर से छात्र-छात्राओं को नजर के चश्मे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज के प्रधानाचार्य राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त डॉ देवेंद्र कुमार डॉ अमित यादव डा० नेहा शर्मा, एलिस पीटर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ,अनीता रानी उप प्रधानाचार्य शिक्षक नेता चौ०नरेश पाल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से चश्मे निशुल्क वितरित किए गए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार ने कहा कि दृष्टि का मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है और जिन बच्चों की दृष्टि कमजोर होती है उनको चश्मे से पढ़ाई करने पर अक्षर अच्छे चमकते हैं और वह अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से करते हैं यह एक सरकार की अच्छी पहल है हमारे कॉलेज में आज 80 छात्र-छात्राओं को चश्मे वितरित किए गए । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के डॉ अमित कुमार यादव ने कहा कि हमारे सीएससी मवाना द्वारा चश्मा टेस्ट के अलावा छात्र-छात्राओं को कॉलेज में पहुंच कर अन्य प्रकार के टेस्ट भी किए जाते हैं उनका ‌ स्वास्थ्य परीक्षण कर और उन्हें देखकर हमारे डॉक्टरौ के पैनल द्वारा निशुल्क दवाई भी दी जाती है हम समय-समय पर कृषक इंटर कॉलेज मवाना में बच्चों के अन्य टेस्ट करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाई भी देते हैं इन सब कार्यों में कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं कृषक कॉलेज का स्टाफ हमेशा सहयोग करता है।

इस अवसर पर चश्मे प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं मुख्य रूप से कुमारी अंशिका कनिका प्राची नेहा भूमिका अवनी रश्मि कुमारी सोनम आदि ने खुशी जाहिर की।

ये भी पढ़ें कौशाम्बी के परिषदीय विद्यालयों का चौंकाने वाला गूढ़ रहस्य 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने