ऊंचाहार विधानसभा के ब्लॉक रोहनिया के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं,ग्रामसभा अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष की कार्यशाला आयोजित हुई।कार्यशाला को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक इंदल रावत ने कहा कि हम सभी को लोकसभा चुनाव के लिए दिन रात पार्टी के लिए मेहनत करनी होगी।हम सभी का यही प्रयास होना चाहिए कि कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक वोट पड़े।प्रदेश सचिव एवं रायबरेली प्रभारी फिरोज अहमद ने कहा कि राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है।समाज के हर तबके के लोग राहुल गाँधी की ओर आशा भारी नजरों से देख रहे हैं।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाए।कांग्रेस ऐसा राजनैतिक दल है जो सबको साथ लेकर चलता है, जिसमे सभी समाज,सभी धर्मो के लोग हैं।ऊंचाहार की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है।गांव,गरीब,किसान, झुग्गी झोपड़ियो में रहने वालों का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।आज रायबरेली का जो अभूतपूर्व विकास हुआ है,गाँधी परिवार की देन है।विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि बूथ पर पहुंचकर कांग्रेस सरकार के समय हुए विकास कार्यों की चर्चा सभी को करना है।मौजूदा सरकार कांग्रेस द्वारा किये गए कार्यों के नाम बदलने का काम कर रही है,इनको विकास से कोई लेना देना नहीं है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति सरोज,अनुज सिंह,शिवकरन तिवारी,रामकुमार मौर्या,शैलेन्द्र सिंह, सुनील पाण्डेय,गोलू अग्रहरी,राम मिलन पटेल,वेद प्रकाश त्रिपाठी,फूल चन्द्र विश्वकर्मा,शिव लोचन सिंह,संत प्रसाद रैदास,सुनील गौतम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।