परीक्षा के दौरान रविवार को पेपर आउट होने समेत कई आरोप लगे है। यूपी लोक सेवा आयोग की आर ओ/ एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 11 फरवरी को आयोजित हुई थी।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर आयोग ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा 2023 की जांच कराने का लिया फैसला आयोग ने एस टी एफ से जांच के लिए शासन को सिफारिश भेजी है परीक्षा की जांच के लिए यू पी पी एस सी ने एक आंतरिक समिति का भी गठन किया है जो समिति जांच कर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी।
परीक्षा के दौरान रविवार को पेपर आउट होने समेत कई आरोप लगे थे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था यूपी लोक सेवा आयोग की आर ओ/ एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 11 फरवरी को आयोजित हुई थी।
प्रदेश के 58 जिलों के 387 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा प्रतापगढ़ जिले में परीक्षा के दौरान राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज से एक अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा गया था अभ्यर्थी प्रवीण कुमार पटेल को ब्लू टूथ डिवाइस के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया था जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
वहीं गाजीपुर के एक केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था इस वीडियो को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था उन्होंने पोस्ट करते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया था।
इसे भी पढ़ें पर्यटकों को पांच सौ रुपये में होंगे काशी दर्शन