Home » खेल » रोचक मुकाबला देख क्रिकेट प्रेमी हुए विभोर

रोचक मुकाबला देख क्रिकेट प्रेमी हुए विभोर

रोचक मुकाबला देख क्रिकेट प्रेमी हुए विभोर, कड़े मुकाबलो के बीच सम्पन्न हुआ फाइनल मैच

लालगोपालगंज प्रयागराज: बिहारिया गांव के क्रिकेट प्रेमी क्षेत्र के उभरता हुआ खिलाड़ियों को देखने एवं परखने का अलग ही अंदाज है। अपने गांव में टूर्नामेंट करके दूर दराज गांव से क्रिकेट टीमों को बुलाते हैं और मैच का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों को आकर्षक इनाम देते हैं जिससे उनके मनोबल को बढ़ावा मिलता है। हालांकि इसी तरह एस एस बी कप बिहारिया गांव लगातार तीन वर्षों से कराया जा रहा है जिसका फाइनल मुकाबला चकरावाँ व लालगोपालगंज के बीच मंगलवार को खेला गया जिसमें लालगोपालगंज के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का खिताब दिखाते हुए दर्शकों के बीच नाम रौशन किया। लालगोपालगंज के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को 34 रनों से हराकर टीम को जीत दिलाया है। दूर दराज से आए हुए क्रिकेट प्रेमी चौका एवं छक्का लगाने पर खिलाड़ियों को रुपए से सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाया। फाइनल मुकाबला ले मुख्य अतिथि के तौर पर फरहान उल्ला समाज सेवक को बुलाया गया था। टूर्नामेंट के कर्ताधर्ता या यूं कहें वरेंटियर डॉक्टर सहजादे, सरफराज, जैद, असलान, इरफान, नावेद, कामरान, शादान, मन्नू, इरशाद आदि लोगो के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम देख मन्त्रमुग्ध हुए अतिथि

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज, स्वच्छ फाफामऊ के लिए नगर निगम के प्रभारी ने कसी कमर

प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज, स्वच्छ फाफामऊ के लिए नगर निगम के प्रभारी ने कसी कमर प्रयागराज नगर निगम विशेष तौर पर