Home » दुर्घटना » बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में हुए हादसे में काल के गाल में समाए चार लोगों की शिनाख्त देर शाम हो गई

बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में हुए हादसे में काल के गाल में समाए चार लोगों की शिनाख्त देर शाम हो गई

बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में हुए हादसे में जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के दिए आदेश।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गयी है।

उत्तर प्रदेश चित्रकूट इंटर कालेज में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट मामले को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के दिए आदेश, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव कार्यकम के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा चित्रकूट इण्टर कॉलेज, चित्रकूट में आयोजन कराया जा रहा था, जिसमें रात्रि में आतिशबाजी का कार्यकम भी आयोजित होना था, जिससे संबंधित आतिशबाजी सामग्री से दिनांक 14.02.2024 को अपरान्ह लगभग 03:10 बजे विस्फोट हो जाने के कारण 04 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। मा० मुख्यमंत्री द्वारा उक्त घटित घटना में दुःख व्यक्त किया गया है तथा मृतकों के परिजनों को मु0 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गयी है एवं उपरोक्त घटना के संबंध में ए०डी०जी० जोन, प्रयागराज की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच कराये जाने निर्देश दिये गये हैं व सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

आपको बताते चलें बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में हुए हादसे में काल के गाल में समाए चार लोगों की शिनाख्त देर शाम हो गई। मृतकों की हुई शिनाख्त कर्वी के मिशन चौराहा निवासी प्रभात पुत्र धर्मेंद्र, कर्वी माफी के विद्या नगर निवासी यश पुत्र विश्व प्रताप , पारस पुत्र कंशराज व मोहित पुत्र मुकेश के रूप मे हुई है। यह चारो छात्र थे और महोत्सव में घूमने गए थे। जहां चारो लोग दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए थे।

इसे भी पढ़ें धूमधाम के साथ मनाया गया वसंत पंचमी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।