Home » खास खबर » लहसुन ने लगाई लंबी छलांग

लहसुन ने लगाई लंबी छलांग 

लहसुन ने लगाई लंबी छलांग

संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू

उत्तर प्रदेश /प्रयागराज

प्रयागराज जिले के अंतर्गत नवाबगंज, मंसूराबाद, कौड़िहार, बेरावा रोड, महेशगंज आदि मार्केट में लहसुन से कुछ किसान मालामाल हो रहे हैं तो वहीं पर लोगों के घरों में छौंक लगाने वाला लहसुन लोगों की रसोई से काफी दूर चला गया है।

सुधा जी अपने ससुर श्यामलाल से कहती हैं कि बाबूजी घर में लहसुन नहीं है। बाजार से लहसुन ले लेना।श्याम लाल जी सीधा मना करते हैं।कि लहसुन खाना हमारे बस की बात नहीं है।

40 से ₹50 किलोग्राम बिकने वाला लहसुन आज बाजारों में 500 से ₹550 किलोग्राम बिक रहा है। और अरहर की दाल भी आसमान छू रही है ।अरहर की दाल 145 से 150 रुपए किलोग्राम के रेट से बिक रहा है जो गरीब परिवारों को दाल रोटी खाना भी मुश्किल हो रहा है।

ये भी पढ़ें चोरी की मोटर साईकिल एवं अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News