Home » क्राइम » लाशों के ढेर में तब्दील हुआ भरवारी कस्बा

लाशों के ढेर में तब्दील हुआ भरवारी कस्बा

लाशों के ढेर में तब्दील हुआ भरवारी कस्बा, चारों तरफ कोहराम हर चेहरे पर थे गम, इतने बड़े हादसे के बाद दोषियों की नहीं हो तय हो सकी जवाब देही

रिपोर्टर अमित कुमार

चायल कौशांबी। जिले के भरवारी कस्बे में अवैध तरीके संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में रविवार की दोपहर एक के बाद एक कई तेज विस्फोट के बाद 12 लोगों की मौत हो चुकी है मौत के आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है पटाखा फैक्ट्री के बिस्फोट में 22 लोग गंभीर झूलसे हैं लेकिन 4 लोगों के शव चीथड़े तब्दील हो चुके हैं आठ लोगों के शव सही सलामत पाए गए हैं बताया जाता है की फैक्ट्री में तीन दर्जन से अधिक मजदूर काम पर लगे थे अचानक विस्फोट हो जाने से कोई भी मजदूर भाग कर बाहर नहीं निकल सका है पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद चारों तरफ रोना पीटना मचा है हर चेहरे पर गम दिखाई पड़ रहे थे जिसने भी पटाखा फैक्ट्री में बिस्फोट को सुना वह भागते हुए घटना स्थल पर पहुंच गया फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर के परिवार और रिश्तेदार भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और अपनों के शव को खोजने की कोशिश करने लगे लेकिन तमाम लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए थे जिससे तमाम लोगों के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

इसे भी पढ़ें सुदर्शन सेतु किसी चमत्कार से कम नहीं

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।