Home » क्राइम » अवैध दुकाने हटवाई वसुला जुर्माना

अवैध दुकाने हटवाई वसुला जुर्माना

पुलिस बल के साथ ईओ ने वीआईपी रोड से अवैध दुकाने हटवाई वसुला जुर्माना

 संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना:- नगर की वीआईपी रोड पर रविवार को अवैध रूप से दुकान लगा व्यापार करने वाले दुकानदारों के खिलाफ रविवार को नगर पालिका ने कार्यवाही की। अधिसाशी अधिकारी राजीव जैन के नेतृत्व में चले अभियान में वीआईपी रोड पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के सामन जब्त कर जुर्माना वसूल कर समान वापस कर दिया।

बता दे कि रविवार को नगर की वीआईपी रोड पर स्थित मैदान में पैंठ का आयोजित कीया जाता है। मैदान में आयोजित होने वाली पैंठ के नाम पर रविवार को वीआईपी रोड पर काफी दुकानदार दुकान लगा रोड को बाधित करते आ रहे है। वीआईपी रोड पर रविवार को लगाई जाने वाली दूकानों की शिकायत नगरवासी कई बार नगर पालिका अधिकारियों से कर चुकें है। लेकिन आज तक रविवार को वीआईपी रोड पर होने वाले अतिक्रमण से मुक्ति नही मिली। लगातार चली आ रही शिकायतों पर रविवार को अधिसाशी अधिकारी राजीव जैन ने कार्यवाई करते हुए दुकानदारों का समान जब्त कर लिया। नगर पालिका की कार्यवाई से दुकानदारों में हडकंप मच गया। कार्यवाई किये जाने के बाद दुकानदार एकत्र हो अधिसाशी अधिकारी से मिले। और उन्होंने अगली बार विप रोड पर दुकान ने लगाने की बात कहते हुए सामान वापस करने की मांग की जिसके बाद अधिसाशी अधिकारी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए समान वापस लौटा दिया।

इसे भी पढ़ें पुलिस ने गोकशी का मामला पकड़ा, हंगामा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर