कुण्डा में ओवरब्रिज एवं रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाएं जाने पर हुआ भव्य शिलान्यास।
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
उत्तर-प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के तहसील कुण्डा में आज प्रधानमन्त्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल माध्यम से चार करोङ की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के अभूतपूर्व विकास को देश को समर्पित किया ।
इसी कङी में आज कौशाम्बी की जनता को सौगात देते हुए करेंटी रोड ओवरब्रिज का और बाबूगंज बाजार ओवरब्रिज व मवई फाटक ओवरब्रिज का शिलान्यास करने के लिए कुण्डा रेलवे स्टेशन पर सांसद विनोद सोनकर ने माननीय प्रधानमन्त्री जी का ह्रदयतल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया।
और कार्यक्रम में मंचस्थ वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी जी,हीरागंज चेयरमैन उदय शंकर पाण्डेय,डाक्टर सुमन साहू, सरोज त्रिपाठी,भूपेन्द्र पाण्डेय,योगेन्द्र मिश्रा मौला महराज,सभासद जितेंद्र तिवारी,पत्रकार विवेक कुमार मिश्र, राघवेन्द्र तिवारी,व अनेक बङी संख्या में लोग मौजूद रहें।
जनता को आधारभूत सुविधाएँ प्रदान करते हुए प्रत्येंक देशवासी को समृद्ध जीवन देने को समर्पित मोदी सरकार की यह पहल निश्चित ही अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण का कार्य फलीभूत करेंगी।
इसे भी पढ़ें वर्चुअल माध्यम से 40,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण हुआ