Home » क्राइम » दबंगों ने डीजे वाले के लूटा 15 हजार रूपए

दबंगों ने डीजे वाले के लूटा 15 हजार रूपए

दबंगों ने डीजे वाले के लूटा 15 हजार रूपए

संवाददाता / रंग बहादुर वर्मा

प्रतापगढ़ : लालगंज कोतवाली के परसपुर निवासी सोनू धुरिया 18 फरवरी को डीजे बजाने सांगीपुर के कोटवा शुकुलपुर गए थे। जहां दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। सोनू धुरिया ने मारपीट के साथ 15 हजार रुपये व मोबाइल लूटने की शिकायत की।

उसकी शिकायत पर पुलिस छानबीन की तो मामला दो पक्षों के बीच मारपीट का निकला। थानाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों को प्रकरण से अवगत भी कराया। सोमवार को दिव्यांग सोनू पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हुए। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज न करने से नाराज एसपी ने सांगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया।

इसे भी पढ़ें शिक्षा का मन्दिर बना मैरिज हाल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News