Download Our App

Follow us

Home » शिक्षा » ए एस इंटर कॉलेज में 116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से किया किनारा

ए एस इंटर कॉलेज में 116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से किया किनारा

ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में प्रथम पाली में हाई स्कूल विज्ञान तथा इंटर की परीक्षा गुरुवार को 116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से किया किनारा

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना– ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में प्रथम पाली में हाई स्कूल विज्ञान तथा इंटर लेखाशास्त्र तथा दूसरी पाली में इंटर जीव विज्ञान एवं इंटर गणित की परीक्षा में 116 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे जिनमें 94 छात्र एवं 22 छात्राएं अनुपस्थिति रहे कोई भी प्रश्न घुमावदार नहीं था सभी विषय की परीक्षा में सरल प्रश्न पूछे गए थे परीक्षा के उपरांत छात्राएं एक दूसरे से प्रश्न पत्र पर चर्चा कर कर खुश थी केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर मेघराज सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण सीसीटीवी की निगरानी में संचालित हो रही है केंद्र पर प्रथम पाली में 761 छात्र-छात्राओं तथा दूसरी पाली में 531 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी हाई स्कूल में विज्ञान तथा इंटरमीडिएट में गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षा होने के कारण सघन तलाशी ली गई केंद्र पर अधिक सतर्कता बढ़ती गई केंद्र के साथ-साथ जनपदीय , मंडलीय तथा प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जा रही थी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर सुनील देशवाल केंद्र पर उपस्थित रहे परीक्षा प्रभारी सचिन कुमार सहायक प्रभारी निशिकांत शर्मा , डॉक्टर अरविंद यादव तथा सचल दल के सदस्य अर्चना तिवारी, प्रीतम सिंह, कुसुम चौहान ,राजीव कुमार , श्रवण कुमार, विशेष कुमार, अभिषेक, विपिन कुमार, चन्द्र प्रकाश आदि का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें बैठक में समाजवादी सरकार की उपलब्धियों तथा विकास कार्याे की सराहना की

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News