मानवजाति के लिए टहरौली में गाय के प्रति मिली सबसे बड़ी प्रेरणा
टहरौली कस्बे आज एक अलग ही कार्यक्रम देखनो को मिला है प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्वा टहरौली आज एक गाय की तेरहवीं की गई आपको बता दें कि यह तेरहवीं ठीक उसी तरह हुई है जैसे किसी व्यक्ति के देहवासन के बाद कि जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टहरौली कस्बे के मुहल्ला कुम्हरिया निवासी प्रतिपाल राजपूत की गाय जो बृद्ध हो गई थी उसकी दो माह पहले म्रत्यु हो गई थी गाय की मौत से प्रतिपाल के परिजन काफी दुःखी हो रहने लगे थे इसके बाद परिजनों ने उसकी तेरहवीं करने की सोची और गाय को जँहा दफन किया गया था वँहा से गाय की अस्थियों को एकत्रित कर प्रयागराज ले गए जँहा विधिपूर्वक गोमाता का श्राद्ध किया गया इसके बाद घर पर आकर गाय का पिंडदान किया गया इसके बाद टहरौली क्षेत्र के लोगो को गौमाता की तेरहवीं के लिए आमंत्रित किया गया जहां सैकड़ों लोगो ने गौमाता की आत्मा शांति हेतु दो मिनट का मोन धारण किया इसके बाद क्षेत्रवासियों ने भण्डारा प्राप्त किया।
अब सोचने वाली बात तो यह है कि लोग आज के समय मे केवल दूध खाकर अपने पशुओं को छुट्टा कर देते है और एक तरफ प्रतिपाल जैसे लोग गाय के प्रति इतना स्नेह रखते है।
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें विधवा महिला की जालसाजी कर हड़पी जमीन