सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशगंज में गरीब मरीजों से जमकर पैसों की हो रही है सौदेबाजी
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्रा
उत्तर-प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां एक तरफ डॉक्टरों की मेहनत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ख्याति बढ़ रही है । वहीं दूसरी तरफ स्टाफ नर्स एंजेला चौहरी अस्पताल को बदनाम कर रही हैं।
गरीब डिलीवरी पेशेंट के साथ पैसों की जमकर सौदेबाजी की जाती है। एनिमा अंदर मौजूद रहते हुए भी बाहर से मंगाया जाता है।
मेडिकल स्टोर संचालक के साथ कमीशन के चक्कर में डिलीवरी पेशेंट के साथ स्टॉप नर्स स्वयं डॉक्टर बन जाती हैं और महंगी दवा बेंचवाकर अपनी बङी कमीशन बनाती हैं। अस्पताल मे मौजूद दाई मेडिकल संचालकों से कमीशन लेकर आती हैं।
यहाँ पर मेडिकल स्टोर बंद होने पर स्टाफ नर्स द्वारा बुलवाकर मेडिकल खुलवाकर दवा बिकवाई जाती है।
वही बाघराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद, अब महेशगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्स एंजेला जोहरी का कारनामा सामने उजागर हो रहा है।
इस बात की शिकायत पहले भी कई बार डिप्टी सीएमओ एम एस हैदर और अधीक्षक बाबागंज से की गई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। और किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं यहाँ के उच्चाधिकारी।
इसे भी पढ़ें खाकी ने एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की कराई धूम धाम से शादी