Home » ताजा खबरें » निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण कराने के तहत किया फ्लेग मार्च

निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण कराने के तहत किया फ्लेग मार्च

निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण कराने के तहत किया फ्लेग मार्च

एटा–जनपदीय पुलिस द्वारा थाना सकीट तथा थाना रिजोर क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बल के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 09.03.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल के साथ थाना सकीट के कस्बा सकीट, रेवाड़ी, चिलमापुर, इशारा पूर्वी, इशारा पश्चिमी,दत्तपुर कुंजपुर,नंदपुर बेलामई,नाजिरपुर, रजपुरा मलगांव तथा बक्शीपुर थाना रिजोर के ग्राम निधौली खुर्द, कुरीना दौलतपुर, फफोतू, राजकोट, नगला बरी तथा कस्बा रिजोर में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया।

एरिया डोमिनेशन में अर्द्ध सैनिक बलों के साथ को सीओ सकीट संजय सिंह सकीट थाना अध्यक्ष सत्यपाल सिंह रिजोर थाना अध्यक्ष अलका तोमर सहित पुलिस फोर्स भी रहा मौजूद।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें महिला कांग्रेस की ओर से नारी न्याय कार्यक्रम का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News