Home » राजनीति » सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना और सभी मंत्रियों का इस्तीफा सौंपा

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना और सभी मंत्रियों का इस्तीफा सौंपा

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना और सभी मंत्रियों का इस्तीफा सौंपा।

प्रिंस रस्तोगी

दुष्यंत चौटाला की जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन टूटा। दोपहर में नए सीएम ले सकते हैं शपथ। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने की संभावना।

हरियाणा अपडेट/-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रीमंडल समेत इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1 बजे नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं। हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन टूट गया है. इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया।

बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की सोमवार को दिल्ली में बैठक हुई थी. बैठक से पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राज्य में दोनों सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत की।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी नेताओं का एक वर्ग गठबंधन का विरोध कर रहा है. बता दें कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. JJP ने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के साथ गठबंधन किया था।

इसे भी पढ़ें 25,000 का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुआ घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर