Home » दुर्घटना » भाई संग भैंस चराने गए बालक की गंगा के सोता में डूबने से हुई मौत

भाई संग भैंस चराने गए बालक की गंगा के सोता में डूबने से हुई मौत

भाई संग भैंस चराने गए बालक की गंगा के सोता में डूबने से हुई मौत काफी देर बाद जब बड़ा भाई भैंस लेकर वापस आया तो छोटे को वहां पर न देखकर घबरा गया।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के टेढ़ीमोड़ कोखराज थाना के हिसामपुर परसखी गांव का ज्ञानचंद पटेल मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे उसका बेटा सचिन 10 साल और गोलू 6 साल भैंस लेकर गंगा की कछार मजरा सुखऊ का पूरा की तरफ चराने ले गए। भैंस चराते चराते बड़ा भाई गांव के किनारे से बह रहे गंगा के सोते से आगे निकल गया। छोटा वही पर खड़ा रह गया। काफी देर बाद जब बड़ा भाई भैंस लेकर वापस आया तो छोटे को वहां पर न देखकर घबरा गया। सचिन न घर आकर परिजनों को जानकारी दी जिस पर परिजन और ग्रामीण जाकर पानी भरे सोते में खोजबीन करने लगे।

इस बीच पिता की सूचना पर शहजादपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव के गोताखोर लड़के ननकू, दिनेश कुमार, अंकित कुमार सरोज, कारण सिंह, शुभम पटेल ने घंटो खोजबीन के बाद जाल के माध्यम से बच्चे का शव बाहर निकाला। शव को देख परिवार में रोना पिटना मच गया। इनके अलावा ज्ञानचंद्र के दो और बच्चे हिमांशु 12 साल और नैना सात साल हैं।

इसे भी पढ़ें सीएम के निर्देश पर शुरू हुई पटाखा फैक्ट्री मौत की जांच बनी औपचारिकता

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।