बीजेपी और अनुप्रिया पटेल के बीच चल रही वार्ता
अपना दल एस के खाते में सीट जाने से राजा भैया के करीबी पूर्व सांसद की दावेदारी पर लग सकता है ग्रहण बीजेपी और अनुप्रिया पटेल के बीच चल रही वार्ता
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सीट अपना दल के खाते में जाने की वजह से राजा भैया के करीबी पूर्व सांसद की दावेदारी पर लग सकता है ग्रहण जैसे प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर जिले में चुनावी संकट अपना दल एस के खाते में सीट जाने से राजा भैया के करीबी पूर्व सांसद की दावेदारी पर लग सकता है ग्रहण कौशांबी प्रतापगढ़ ,मछली शहर लोकसभा सीट पर अनुप्रिया पटेल की पार्टी कर रही दावा मछलीशहर और कौशांबी, प्रतापगढ़, लोकसभा सीट में से एक पर अपना दल एस की तय होगी दावेदारी।
बीजेपी और अनुप्रिया पटेल के बीच चल रही वार्ता बीजेपी के खाते में होगी कौशांबी सीट तो राजा भैया के करीबी पूर्व सांसद शैलेंद् सरोज हो सकतें हैं प्रत्याशी प्रतापगढ़ की कुंडा और बाबागंज विधानसभा पर राजा भैया का है कब्जा कौशांबी सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के वोटबैंक की है बड़ी भूमिका सांसद विनोद सोनकर की क्षेत्र में नाराजगी की वजह से मछली शहर से प्रत्याशी बनाने पर मंथन प्रतापगढ़ सीट बच सकती है अपना दल एस के खाते में जाएगी कौशांबी सीट तो क्या करेगी राजा भैया की पार्टी प्रतापगढ़ भी जा सकती है आ सकती है अनुप्रिया पटेल ज्यादा उम्मीद है कि संगमलाल गुप्ता का टिकट नही कटेगा।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सामने सियासी धर्मसंकट बदले समीकरण में क्या प्रत्याशी उतारेगी जनसत्ता दल या अपना दल एस फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वाक ओवर देकर मौन रहेंगे राजा भैया या अनुप्रिया पटेल प्रतापगढ़ से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक अटकलों का बाजार गर्म।
इसे भी पढ़ें भाई संग भैंस चराने गए बालक की गंगा के सोता में डूबने से हुई मौत