Home » खास खबर » विद्यालय का मनाया गया वार्षिकोत्सव

विद्यालय का मनाया गया वार्षिकोत्सव

टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली स्थित न्यू सन साइन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया।

बच्चों ने अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से अपना हुनर दिखाया। इस दौरान नृत्य, गायन, नाटक आदि की तमाम राष्ट्रीयता, भक्ति, प्रेम और हास्य की प्रस्तुतियां दी गईं जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। प्रमुख प्रस्तुतियों में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, इंडिया बाले, राम आएंगे, ओ देश मेरे, बृज गीत, लोकगीत, होली आई, स्पीच सड़क सुरक्षा, नाटक दहेज प्रथा, धरती पे अम्बर पे राष्ट्र गीत, साईं बाबा गीत, स्टोरी ऑफ सोल्जर आदि शामिल रहीं। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई थी। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद कुशवाहा एवं प्रधानाचार्य मालती पाल के नेतृत्व में संगीत एवं नाट्य टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी कराई गई थी। इस आयोजन में विद्यालय परिवार, छात्र छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। अतिथियों में प्रमुख रूप से राघवेन्द्र सिंह बुंदेला, संजय कुमार, अमित जैन, अबध बिहारी, रवि नायक, आशीष उपाध्याय, योगेश त्रिपाठी, सौरभ सिंह चंदवारी, पुष्पेन्द्र सागर परसा, छिमाधर आर्य, रोहित घोष, महेश वर्मा, रोहित घोष, भारत तिवारी, बरकोदर यादव, रवि यादव, सुखलाल कुशवाहा, अखिलेश सोनकिया, वीर सिंह राजपूत, नरेन्द्र कुशवाहा, मनीष राय, लखन कुशवाहा, आशाराम कुशवाहा, संजय शिवहरे, महेश पांचाल, भूपेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन गोविन्द प्रतीक ने किया।

टहरौली से अनिल कुशवाहा कि रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें बमनुआ में अन्ना जानवर से टकराया बाईक सवार, हालत नाजुक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News