Home » क्राइम » अनुबंधित बस चालकों के बीच सवारियां बिठाने को लेकर हुई मारपीट

अनुबंधित बस चालकों के बीच सवारियां बिठाने को लेकर हुई मारपीट

अनुबंधित बस चालकों के बीच सवारियां बिठाने को लेकर हुई मारपीट।

आगरा निवासी परिचालक धर्मेंद्र सिंह ने बस स्वामी सुक्खा के द्वारा गुंडई दिखाते हुए मारपीट करने का लगाया आरोप।

एक दिन पूर्व भी उपरोक्त लोगों के द्वारा पीड़ित के भाई से की गई थी मारपीट।

दबंगो के खिलाफ कार्रवाई न होने से फिर से रोडवेज बस स्टैंड पर जमकर की मारपीट।

पीड़ित ने दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,थाने पहुंच कर दबंग लोगो के खिलाफ दी तहरीर।

आगरा निवासी परिचालक धर्मेंद्र सिंह ने बस स्वामी सुक्खा के द्वारा गुंडई दिखाते हुए मारपीट करने का लगाया आरोप।

एक दिन पूर्व भी उपरोक्त लोगों के द्वारा पीड़ित के भाई से की गई थी मारपीट।

दबंगो के खिलाफ कार्रवाई न होने से फिर से रोडवेज बस स्टैंड पर जमकर की मारपीट, दबंग सुक्खा घीलउआ का प्रधान भी रहा है आये दिन गुंडई करते हुए दिखाई देता है विडियो मे साफ बोलता दिख रहा उंगली ऐसे ही उठी रहेगी ऐसे गुंडई करने बाले लोग लोक सभा चुनाव मे भी कर सकते है गुंडई।

पीड़ित ने दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,थाने पहुंच कर दबंग लोगो के खिलाफ दी तहरीर।

एटा – कोतवाली नगर क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड की घटना

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें मंडी समिति का निरीक्षण कर लिया जायजा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।