सपा महासचिव ने कुंडा में की जनसभा
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल
कुंडा प्रतापगढ़। कुंडा क्षेत्र के रहवई गांव में बुधवार को कौशांबी के पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के महासचिव इंद्रजीत सरोज ने जनसभा की। साथ में बेटा पुष्पेंद्र सरोज भी था। सपा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष गुलशन यादव जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी भी मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए महासचिव ने कहा भाजपा की सरकार ने नौकरी से मुक्त करके साँडो की नौकरी दी है। इस डबल इंजन की सरकार में दलित पिछड़ा वर्ग के लोग महंगाई से परेशान है। इंद्रजीत सरोज ने कहा इस बार कुंडा से हमें एक लाख से ऊपर वोट मिलेंगे। सपा कौशांबी लोकसभा सीट जीतने जा रही है, अन्य विरोधियों के पसीने भी छूटने लगे हैं। कुंडा विधानसभा से गुलशन यादव ने इस बार 70 हजार वोट पाए थे। हमें उम्मीद है की कुंडा, बाबागंज की जनता इस बार मुझे दिल्ली पहुंचा देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईमानदार बताते हुए मोदी पर तंग कशा। वहीं जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव के जेल में बंद होने की भी चर्चा की कहा झूठे मुकदमे में सपा जिलाध्यक्ष को फंसाया गया है, जल्द बाहर आ जायेंगे। उसके बाद बेटा पुष्पेंद्र सरोज ने भी मंच पर आकर अपने पिता के समर्थन में वोट मांगा। इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के पदाधिकारी भी मंच पर आकर सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। कांग्रेसियों ने कहा इस बार सपा और कांग्रेस मिलकर देश की नई सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान राम सुन्दर, दिलीप गौतम,ज्ञानेंद्र यादव, केशव यादव, अखिलेश यादव, सपा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ, पौधारोपण