Home » क्राइम » अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की

अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की

ग्राम कलिंजर में घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज।

एटा अलीगंज क्षेत्र के ग्राम में बीते रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे लगी दीवार की ईंट हटाकर चोरी कर ली जब घर के सदस्य सुबह जगे तो दीवार में लगी ईट व समान बिखरा पड़ा था। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम कलिंजर निवासी हीरालाल पुत्र शिवराम ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात हम छत पर सो रहे थे मेरी माँ नीचे बरामदे में सो रही थी। किसी अज्ञात लोंगो ने रात्रि के समय घर के पीछे ईट की दिबाल से ईट हटाकर घर में घुस गए घर में रखे कान के झाले नाक का वेसर करघनी मंगलसूत्र नगदी 20 हजार रुपए चोरी करके ले गए। पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज पर तहरीर दी कोतवाली प्रभारी अमित कुमार हमराह फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर गये मौके पर जाकर मौका मुआयना किया। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें आईए जानते हैं आज का राशिफल कैसा होगा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News