सेण्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 08 अप्रैल से शुरू।
जिला निर्वाचन अधिकारी के सख्त निर्देश, प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों पर दर्ज होगी एफआईआर
एटा, 06 अप्रैल 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के शनिवार को अपरान्ह में नवीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में अतिआवश्यक बैठक की। डीएम ने कहा कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को माननीय आयोग की मंशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। इसके तहत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, तृतीय हेतु कुल 7790 मतदान कार्मिकों का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न किया जा चुका है। जिसके उपरान्त मतदान अधिकारी प्रथम, पीठासीन अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 08 अप्रैल से निधौली रोड स्थित सेण्ट पॉल्स सी0से0 स्कूल में शुरू होगा, जो आगामी 10 अप्रैल तक दो पालियों में चलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए तैनात कार्मिक अपने आवंटित समय के अनुसार प्रशिक्षण गंभीरतापूर्वक लें, जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहेंगे, उन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। जनपद में तृतीय चरण का मतदान दिनांक 07 मई को एवं चतुर्थ चरण का मतदान दिनांक 13 मई को प्रातः 07 बजे से सांय 06 बजे तक होना निर्धारित है। मतदान कार्मिकों को निधौलीरोड स्थित सेण्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में दो पालियों में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक, अपरान्ह 2 बजे से सांय 5 बजे तक दिया जाएगा। तैनात सभी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को गहनता से हासिल करें तथा जो भी जिज्ञासाएं आएं उनको ट्रेनर द्वारा दूर कर लिया जाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि मा0 आयोग द्वारा इस बार मतदान कार्मिकांे को आनलाईन पारिश्रमिक देने की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत प्रथम प्रशिक्षण, द्वितीय प्रशिक्षण में उपस्थित होने वाले मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के उपरान्त पारिश्रमिक आनलाईन उनके खातों में किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे कार्मिक जो प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा मतदान के दिन ड्यूटी पर नहीं जायेंगे उनसे नियमानुसार राजकोष में पारिश्रमिक जमा कराये जाने की कार्यवाही की जाएगी। अतः ऐसे कार्मिक जिनको ड्यूटी प्राप्त हो गई और यदि वे किन्हीं कारणवश ड्यूटी करने में असमर्थ हैं, तो वे प्रत्येक दशा में अपनी ड्यूटी दो दिवस के अंदर कटवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसएसपी राजेश कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय कुमार, एडीईओ राजेन्द्र भारती आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे 434 विद्यार्थी