Home » क्राइम » दलित महिला रीता भारतीया ने विधायक पूजा पाल पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया

दलित महिला रीता भारतीया ने विधायक पूजा पाल पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया

दलित महिला रीता भारतीया ने विधायक पूजा पाल पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया 

प्रयागराज – विधायक पूजा पाल पद का दुरुप्रयोग करते हुए दलित की जमीन पर जबरन कब्जा कर रही हैं। पीड़ित महिला रीता भारतीय ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि विधायक पूजा पाल 2012 में बासपा की विधायक थी और उस वक्त उमरपुर नींवा गांव में स्थित मेरी जमीन पर विधायक पूजा पाल के द्वारा जे०सी०बी० चलवाकर समतल कराया गया समतल कराने के बाद जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई। विधायक पूजा पाल के द्वारा अवैध कब्जा करने के दौरान पीड़िता ने स्थानीय थाना के साथ- साथ उच्च अधिकारियों को सूचना दिया फिर भी कोई मदद नहीं मिली। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद राहत मिली। उमरपुर नीवा स्थित आराजी संख्या 207 रवेंद्र प्रकाश ने अपनी पत्नी रीता भारतीय के नाम लगभग 14 वर्ष पूर्व में रजिस्ट्री कराई थी।

विधायक पूजा पाल ने लगभग चौदह वर्ष बीत जाने के बाद एक बार फिर उमरपुर नीवा स्थित आराजी संख्या 207 पर विधायक के भाई राहुल पाल, पवन कुमार, गुड्डू यादव उर्फ नाटे, विमल पण्डित व गनर आदि लोग पहुंचे जबरन कब्जा करने लगे। पीड़ित के द्वारा डायल 112 को सूचना देकर अवगत कराया तथा स्थानीय चौकी प्रभारी को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और नाप के बाद निर्माण करने के लिए कहा गया लेकिन चौकी प्रभारी और डायल 112 के चले जाने के बाद देर रात होते ही उक्त जमीन पर विधायक पूजा पाल के लोग बाउंड्री करना शुरू कर दिए हैं। अब देखना है कि पीड़ित रीता भारतीया को शासन प्रशासन से न्याय मिलता है कि नहीं।

इसे भी पढ़ें ट्रैक्टर व डंपर में भिड़ंत में चार घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News