Home » सूचना » इंडियन प्रेस काउंसिल के नवनियुक्त पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

इंडियन प्रेस काउंसिल के नवनियुक्त पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

पत्रकार हमेशा दूसरों के विकास के लिए करता है कार्य: धर्मेंद्र सिंह 

  • मानिकपुर के सनराइज गार्डन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कुंडा प्रतापगढ़ । नगर पंचायत मानिकपुर स्थित सनराइज गार्डन में रविवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर इंडियन प्रेस काउंसिल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं डॉ भीमराव जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय संरक्षक संजय जायसवाल, राम प्रताप पांडे, संस्थापक अध्यक्ष वीसी मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप कुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आनन्द शुक्ला, प्रांतीय संगठन मंत्री रामचन्द्र पाण्डेय, प्रांतीय सचिव शिवाकांत पाण्डेय, आईटी सेल के प्रांतीय प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता, मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप साहू, उपाध्यक्ष अमर नाथ यादव, काशी राम राणा, संगठन मंत्री रत्नेश कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार पाल, जिला संरक्षक अजय मिश्रा, जिलाध्यक्ष रोहित पाडेय, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव, महामंत्री अंकुश यादव, कोषाध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा, जिला प्रतिनिधि नितिन नामदेव, रमाशंकर मिश्रा, आईटी सेल के प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, तहसील इकाई कुंडा के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राहुल यादव, संजय शुक्ला, नीरज पाण्डेय, संगठन मंत्री संदीप यादव, कनिष्क उपाध्यक्ष सुजीत मिश्रा, अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष पन्ना लाल पाल मीडिया प्रभारी संदीप साहू समेत अन्य नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार हमेशा दूसरों के विकास के लिए कार्य करता है। पत्रकार समाज का आईना होते है, जो समाज में व्याप्त समस्या, उपलब्धिया, नई सोच, उभरते प्रतिभा को समाज एवं शासन प्रशासन प्रतिनिधियों को समय-समय पर अवगत कराते रहते है । जिससे निराकरण, नई ऊर्जा से समाज अनुशरण, उभरते प्रतिभा को सहयोग मिलता है हमको भी अपनी बात रखने एवं कमियों को जानकर उस पर काम करने में सहयोग मिलता है। विशिष्ट अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के वरिष्ठ सहायक एवं प्रभारी राम मूरत ने कहा कि पत्रकारिता हमेशा समाज को आईना दिखाने का काम करती है। पत्रकारिता जगत का ही योगदान होता है कि हम अपनी आवाज जन-जन तक आसानी से पंहुचा देते हैं। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जब भी हमारी मदद की आवश्यकता होगी हम सदैव तत्पर रहेंगे। इसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने की भी शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में सभी योग्य मतदाताओं का मतदान करना आवश्यक है। इससे लोकतंत्र में मजबूती और पारदर्शिता बनी रहती है। सीओ अजीत सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिम्पू ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मीडिया जगत निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से लोकतंत्र को एक नई दिशा प्रदान करता है। मीडिया नागरिकों को उनके अधिकार और दायित्व के प्रति सचेत कर देशहित व लोकहित में सक्षम बनाता है। इंडियन प्रेस काउंसिल के संस्थापक वीसी मिश्रा ने कहा कि बहुत से संगठन बनते हैं लेकिन जल्दी टूट जाते हैं। वहीं कुंडा के पत्रकारों द्वारा गठित इंडियन प्रेस काउंसिल का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। दिनों दिन इस संगठन से पत्रकार साथी जुड़ते जा रहे है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री आनंद शुक्ला ने संगठन की स्थापना और उसके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृती जानकारी दी । राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप कुमार ने कहा कि इंडियन प्रेस काउंसिल निरन्त अपने पत्रकार साथियों के हितों के लिए लड़ता रहेगा । हमारा उद्देश्य पत्रकारों को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार से पत्रकारों के लिए पेंशन और चिकित्सा के लिए आयुष्मान कार्ड की मांग करेंगे, जिससे पत्रकारों को आर्थिक रूप से और आकस्मिक चिकित्सा में सहायता मिल सके। इसके पूर्व संगठन के पदाधिकारियों ने अतिथियों एवं पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राजेश प्रभाकर सिंह व अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक राम प्रताप पांडे ने किया। वहीं कार्यक्रम के अंत में तहसील अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने आए हुए अतिथियों एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर राजेंद्र केसरवानी, अजीत कुमार मिश्र, श्री कृष्ण पाल, अखिलेश त्रिपाठी, राम भुवाल पाल, अनुज कुमार मिश्रा, हर्ष ओझा आदि मौजूद रहे।

पत्रकार राम भुवाल पाल

इसे भी पढ़ें अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को इस प्रकार से खाद्यान्न का होगा वितरण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News