Home » राजनीति » लोकसभा चुनाव में निर्विरोध जीते मुकेश दलाल

लोकसभा चुनाव में निर्विरोध जीते मुकेश दलाल 

लोकसभा चुनाव में खुला भाजपा का पहला खाता मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित

गुजरात/सूरत लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात से अच्छी खबर आई है सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध जीते लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का खाता भी खुल गया है इस सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल है प्रत्याशी।

आपको बताते चलें सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए थे इसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का फॉर्म निरस्त कर दिया बीजेपी ने कांग्रेस के निलेश कुम्भानी के फार्म में तीनों प्रस्तावक के हस्ताक्षर पर सवाल उठाए थे प्रस्तावक के मौजूद न रहने की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी का फॉर्म निरस्त किया गया।

कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा फॉर्म निरस्त का आरोप वर्तमान सरकार पर लगा रहे हैं उन्होंने कहा सरकार के सामने तब डरे हुए हैं कांग्रेस के नेता एवं एडवोकेट बाबू मांगूकिया ने कहा कि हमारे तीनों प्रस्तावों का अपहरण हुआ है उन्होंने कहा चुनाव अधिकारी को पहले तीनों प्रस्तावकों के अपहरण की जांच करनी चाहिए उसके बाद फॉर्म की जांच करते उन्होंने कहा हस्ताक्षर की टेली किए बगैर फॉर्म निरस्त करना गलत है।

इसे भी पढ़ें गांव के एक घर मे चल रहा था हाई प्रोफाइल सेक्स का अड्डा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।