Home » पर्यावरण » जिलाधिकारी ने बढ़ते तापमान व लू-प्रकोप के दृष्टिगत मतदाताओं से की अपील

जिलाधिकारी ने बढ़ते तापमान व लू-प्रकोप के दृष्टिगत मतदाताओं से की अपील

जिलाधिकारी ने बढ़ते तापमान व लू-प्रकोप के दृष्टिगत मतदाताओं से की अपील।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दे कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने बढ़ते तापमान व लू-प्रकोप के दृष्टिगत मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि वृद्ध, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाएं प्रातः काल में मतदान करें। इसके अलावा आपको बता दें कि हल्के रंग और पूरे आस्तीन के सूती वस्त्र धारण करें। तरल पेय पदार्थो का सेवन करते रहे, मतदेय स्थल तक जाने हेतु छाते और सर ढकने के लिये गमछा/दुपट्टा/टोपी का प्रयोग करें। छोटे बच्चों को मतदान स्थल पर न लेकर जायें। कतार में खड़े वृद्ध, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान करने में प्राथमिकता दें। मतदान स्थल पर यदि कोई व्यक्ति लू व डायरिया आदि से प्रभावित होता है तो तत्काल बीएलओ से ओ0आर0एस0 प्राप्त कर प्रभावित व्यक्ति को दें। यदि आवश्यक हो तो 108 नम्बर पर सम्पर्क कर एम्बुलेन्स की सहायता प्राप्त करें। प्रत्येक मतदाता, राष्ट्र निर्माता-स्वयं का और अन्य का ध्यान रखें। अपने मत का करें उपयोग, मतदान अवश्य करें। सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 में भागीदारी है हम सबकी जिम्मेदारी। उन्होने बताया है पांचवे चरण में लोकसभा कौशाम्बी में 20 मई (सोमवार) व छंठवा चरण में लोकसभा प्रतापगढ़ में 25 मई (शनिवार) को मतदान होना है।

इसे भी पढ़ें प्रयागराज में ताबड़तोड़ छापेमारी नहीं मिला सीएम योगी को धमकी देने वाला

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News