Home » क्राइम » अवैध कारोबार सिंडिकेट बनाकर विस्फोटक की बढ़ाई कीमतें

अवैध कारोबार सिंडिकेट बनाकर विस्फोटक की बढ़ाई कीमतें

पत्थर मंडी कबरई में सिंडिकेट बनाकर बारूद माफिया कर रहे अवैध कारोबार

उत्तर प्रदेश महोबा जिले के पत्थर मंडी कबरई में सिंडिकेट बनाकर बारूद माफिया कर रहे अवैध कारोबार सिंडिकेट बनाकर विस्फोटक की बढ़ाई कीमतें, तो वही खनन कर रहे व्यापारियों की बढ़ रहीं मुश्किले मध्यप्रदेश के रास्ते सेलाकर ऊंचे दामों पर कबरई लाकर मन माने कीमतों में बेचने का कर रहे काम सिंडिकेट के विस्फोटक के इस काले करोवार में कई समाज सेवी, सफेदपोश का चोला ओढ़ बने सहयोगी।

सूत्रों की माने विस्फोटक लाइसेंस किसी का, विस्फोटक का कार्य कर रहा कोई और नियम कानून की धज्जियां उड़ा कर मन मानी कीमतों बेचा जा रहा (अमोनियम नाइट्रेट) विस्फोटक सामग्री।

आपको बता दे कि कबरई मंडी में पहाड़ो में प्रतिदिन लाखों की विस्फोटक की होती है खपत वही पहाड़ पट्टा धारकों का कहना हैं कि 3000 की अमोनियम नाइट्रेट को 8000, 10000 में बेचने का लगा रहे आरोप तो वही पहाड़ संचालकों का कहना है कि व्यापार में इसका बड़ा प्रभाव पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें तेज आवाज के साथ कस्बे में लगाई जाती है बाइक की रेसिंग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News