Home » सूचना » सड़क सुरक्षा शपथ समारोह संपन्न

सड़क सुरक्षा शपथ समारोह संपन्न

सड़क सुरक्षा शपथ समारोह में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहीं बालिकाएं

एटा, 25 अप्रैल 2024 (सू0वि0)। शासन के निर्देशानुसार दिनाँक 22 अप्रैल से 04 मई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के लिए समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किए हैं। उसी श्रंखला में आज लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रकेश सिंह , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र कुमार, यातायात प्रभारी पुलिस अनिल कुमार वर्मा, संजय शर्मा ने सड़क सुरक्षा विषय पर बालिकाओं को विस्तार से समझाया, दयानन्द श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित तरह तरह के प्रश्नों के माध्यम से बच्चों में जागरूकता पैदा की।

जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रकेश सिंह ने सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई। सतेन्द्र कुमार ए0आर0टी0ओ0 ने बताया कि इस समय लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा शादी समारोह के आयोजन चल रहे हैं, सड़कों पर अधिक भीड़भाड़/ आवागमन हो रहा है, इस कारण जनता को जानकारी प्राप्त कराई जाये। इस दौरान विद्यालय की चन्द्रकला भारती, नेहा द्विवेदी, निर्मला देवी, रीना चौरसिया, निशा गुप्ता आदि शिक्षिकायें उपस्थित रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या सन्ध्या गौतम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें नवाबगंज चौराहे पर लगता है जाम प्रशासन मौन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।